छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: हर वार्ड में खुलेगी स्वच्छता दायित्व केंद्र, महिलाएं सभालेंगी कमान - सरगुजा

शहर में अब लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हर वार्ड के गलियों में स्वच्छता दायित्व केंद्र खोले जाएंगे.

Cleanliness Responsibility Centers opened in every ward of the city
वार्ड में खुलेंगे स्वच्छता दायित्व केंद्र

By

Published : Dec 23, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर शहर में अब लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता दायित्व केंद्र खोले जाएंगे. इन जागरुकता केंद्रों का संचालन शहर के 48 वार्डों में कार्य करने वाली स्वच्छता वाहिनी की महिलाएं करेंगी. स्वच्छता दायित्व केंद्र से महिलाओं ने शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों की लोगों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही नगर निगम के SLRM सेंटर्स में बनने वाले उत्पादों की बिक्री भी इन्हीं दायित्व केंद्रों की होगी.

स्वच्छता दायित्व केंद्र में स्वच्छता वाहिनी की 1485 महिलाएं इसका जिम्मा संभालेंगी. शहर में इन महिलाओं के 147 समूह कार्यरत हैं. अब इन्होंने अपने इस संकल्प को साकार करना भी शुरू कर दिया है. महिलाओं ने वार्ड में बैठक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं.

कंपोस्ट खाद बेचेंगी महिलाएं
स्वच्छता वाहिनी की महिलाएं स्वच्छता दायित्व केंद्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए अंबिकापुर में बनने वाले कंपोस्ट खाद की बिक्री करेंगी. जिससे शहरवासियों की रुचि जैविक खाद योग के प्रति भी बढ़ सके. वहीं महिलाएं इस कार्यालय से दीदी बर्तन बैंक का संचालन भी करेंगी. लोगों को प्लास्टिक के कैरीबैक के स्थान पर कपड़े के झोलों के प्रति भी जागरुक कर रही हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details