छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: स्वच्छता दीदियों को सम्मानित कर जिला प्रशासन ने मनाई बापू की जयंती

गांधी जयंती के अवसर पर जिले में स्वच्छता सम्मान और APL राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन के साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया.

स्वच्छता दीदियों का सम्मान

By

Published : Oct 2, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में बापू को याद किया गया. इसी कड़ी में राजमोहनी देवी भवन में स्वच्छता सम्मान और APL राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान
समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण और दीप प्रज्ज्वलन किया. इसके साथ ही जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही अंगीकरण योजना के तहत निगम के चार वार्ड कार्यालयों का उद्घाटन किया गया.

उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया सम्मान
स्वच्छता सम्मान और APL राशन कार्ड वितरण समारोह में डोर-टू-डोर संग्रहण एवं निपटान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित

  • 38 स्वच्छता दीदी
  • 5 स्वच्छता सुपरवाईजर
  • 9 नगर सफाई कर्मचारी
  • 6 सामुदायिक शौचालय संचालक
  • 9 नागरिक (सहभागिता करने वाले)

पढ़ें- SPECIAL : 4 पीढ़ी से भगवान की तरह गांधीजी को पूज रहा है ये परिवार, घर में बना रखी है प्रतिमा

इसके साथ ही 47 APL कार्डधारियों को राशन कार्ड का वितरण और 6 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने गांधी जयंती पर स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर बताया कि उन्हीं की मेहनत के बदौलत अंबिकापुर जिले ने देश में कीर्तिमान रचा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details