छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Clean School Results: "ट्वॉयकाथान" कचरे से खिलौने बनाने की प्रतियोगिता के साथ स्वच्छ स्कूल सर्वेक्षण परिणाम घोषित - स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता

अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ ट्वायकाथान का आयोजन कराया गया. ट्वायकाथान में शहर से एकत्रित किए गए कचरे से खिलौने और डेकोरेटिंग मटेरियल बनाये गये. मॉडल निर्माण को एक स्पर्धा के रूप में बच्चों और जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के बीच आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान ही स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा भी की गई. बड़ी बात यह रही कि बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में मेयर और आयुक्त ने भी भाग लिया.

Clean School Results
स्वच्छ स्कूल सर्वेक्षण परिणाम घोषित

By

Published : Feb 1, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

स्वच्छ स्कूल सर्वेक्षण परिणाम घोषित

सरगुजा:स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वच्छ ट्वॉयकाथान का आयोजन माता राजमोहिनी देवी भवन में किया गया. इस कार्यक्रम नगर के 30 शासकीय और निजी विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र, छात्राऐं प्रतिभागी रहे. अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में भी बच्चों के साथ कबाड़ से जुगाड़ बनाये और प्रतिभागी बने. इस दौरान 10 उत्कृष्ट मॉडल को चयनित कर पुरस्कृत भी किया गया.

यह भी पढ़ें:budget 2023 benefits: बजट से आम आदमी को क्या मिला, क्या इससे लोगों की परेशानी होगी कम ?

स्वच्छ स्कूल का परिणाम: स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कर स्वच्छतम विद्यालय के रुप में तीन विद्यालय स्वामी आत्मानंद विद्यालय ब्रम्हपारा, होली क्रास कान्वेन्ट स्कूल और कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर को थ्री स्टार मिला है. चार विद्यालय शा. बहु. उ.मा. विद्यालय अ.पुर, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, ओरियेन्टल पब्लिक स्कूल, सनसाइज पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर को टू स्टार प्राप्त हुआ है. चार विद्यालय शा. नगर निगम उ.मा. विद्यालय, के.आर टेक्निकल कालेज, उर्सु लाईन उ.मा. विद्यालय, संत हरकेवल विद्या पीठ उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर को वन स्टार से पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में नगर के 30 विद्यालय ने भाग लिया था.

कबाड़ से जुगाड़: स्वच्छता दीदीयों डोर टू डोर संग्रहण से प्राप्त कचरे को खिलौने, सजावटी सामग्री बनाने के लिए प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया गया. कचरे से खिलौने बनाने के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रा, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुन्दर, रोचक, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ विभिन्न सामग्री बनाई. प्रतिभागियों ने खिलौने, घरेलु साज सजावट के समान, सेना प्रशासन और स्वच्छता से जुड़े मॉडल भी बनाकर प्रस्तुत किये. इस प्रतियोगिता में महापौर, आयुक्त और पार्षदगणों ने भाग लेकर बच्चो के साथ कचरे से खिलौना और स्वच्छता संबंधी वाहन के मॉडल बनाये.

दीदियों का सम्मान: उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले 10 छात्र छात्रा एवं विद्यालय को सम्मानित किया गया. नगर स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 स्वच्छता दीदी. उनके एसएलआरएम केंद्र को भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और यूनिफॉर्म प्रदान किया गया. इस दौरान 25 नग रिक्शा भी स्वच्छता दीदियों को दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details