छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उल्टी दस्त से पिता- बेटी की मौत का दावा, स्वास्थ्य विभाग ने किया खारिज - सरगुजा के ग्राम सुपलगा

सरगुजा के ग्राम सुपलगा के ढोढ़ी टिकरा में उल्टी दस्त से पिता-पुत्री की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत उपचार के दौरान घर में हुई. जबकि बेटी ने शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिता बेटी की मौत उल्टी दस्त के कारण से नहीं हुई है. वो पहले से ही बीमार थे.

Father and daughter die due to vomiting diarrhea
उल्टी दस्त से पिता- बेटी की मौत

By

Published : Sep 18, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: ग्राम सुपलगा के ढोढ़ी टिकरा में उल्टी दस्त से पिता-पुत्री की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत उपचार के दौरान घर में हुई. जबकि बेटी ने शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही महिला के 8 माह के बच्चे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्टी दस्त से मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सीएमएचओ, बीएमओ और स्वास्थ्यकर्मी मछली नदी को पार कर प्रभावित गांव में पहुंचे.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही मौतों के कारण उल्टी दस्त होने से साफ इंकार कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जबकि उनकी बेटी की मौत पेट में गंभीर बिमारी के कारण हुई है. बताया जा रहा है कि ग्राम सुपलगा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग टोरी पहरु मझवार की दो दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. बुजुर्ग को उल्टी दस्त शुरू होने के बाद परिजन घर में ही उसका इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर से करा रहे थे. झोलाछाप डॉक्टर बुजुर्ग को जमीन में लिटाकर बोतल चढ़ा रहा था. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण मछली नदी भी उफान पर थी. ऐसे में इधर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव नहीं पहुंच पाई और तड़के सुबह 3.30 बजे बुजुर्ग की मौत हो गई.

नदी पार करते स्वास्थ्यकर्मी

ट्रक के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, कोयला ले जाने के दौरान हुआ हादसा

इधर मृत ग्रामीण टोरी मझवार की बेटी 23 वर्षीया की भी चार पांच दिनों से तबियत खराब थी. महिला के पेट में दर्द होने और उल्टी दस्त की शिकायत पर उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था और फिर वहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान पिता की तबियत खराब होने की जानकारी होने के बाद महिला वापस घर चली गई थी. पिता की मौत के बाद महिला की हालत भी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे कमलेश्वरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गई. वहीं महिला के 8 माह के पुत्र दीपक का उपचार चल रहा है.

प्रशासन की टीम नदी पार कर पहुंची गांव

सुपालगा में दो लोगों की उल्टी दस्त से मौत की खबर मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया, बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मछली नदी के बाढ़ को पार कर प्रभावित ग्राम सुपलगा पहुंची. सुपलगा में देर शाम तक 45 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है और अब तक किसी अन्य ग्रामीण में उल्टी दस्त की शिकायत मिलने की जानकारी नहीं है. वहीं इन दो मौतों को लेकर सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया का कहना है कि मृत बुजुर्ग अपनी बेटी को लेकर कुछ दिनों पहले अस्पताल आया था. जहां उसकी भी तबीयत खराब हो गई थी. बुजुर्ग की बेटी का उपचार अस्पताल में चल रहा था. लेकिन वह घर चली गई. बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है जबकि महिला को पेट में गंभीर बिमारी थी.

उल्टी दस्त से नही हुई मौत : सीएमएचओ

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने कहा है कि "बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है और उसकी पुत्री के पेट में बिमारी थी। महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और उसके बाद वह बीच में ही घर चली गई थी। तबियत बिगड़ने पर उसे पुनः स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हुई। हमारी टीम सुपलगा में मौजूद है और अब तक उल्टी दस्त के मरीज नहीं मिले है".

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details