सरगुजा: सामरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते यह फैसला लिया है. अंबिकापुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने चिंतामणि महाराज को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. भाजपा मे शामिल होने के बाद चिंतामणि महराज से ETV भारत की टीम ने खास बातचीत की है.
चिंतामणि महाराज का छलका दर्द: बीजेपी नेता चिंतामणि महाराज ने कहा, "जब कहीं सम्मान में कमी हो, तो उसे छोड़ देना ही सही रहता है. मैं अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना सामरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का काम किया. इतना अच्छा काम करने के बाद भी टिकट काटना, यह संस्था को कहीं से भी न्यायसंगत नहीं लगा. प्रदेश में 16-17 विधानसभा ऐसी है, जहां संस्था के लोग हैं. उन लोगों को काफी तकलीफ हुई, जिसके कारण भाजपा में जाना ही उचित समझा."
"टिकट कटने से पहले जरा भी इसका आभास नहीं हुआ, ऐसा अंदाज था कि अगर सामरी से रिकॉर्ड ठीक नहीं है, तो हो सकता है जगह परिवर्तन कर दें. लेकिन टिकट ही नहीं मिलेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी. कहीं कहीं रिपोर्ट ठीक नहीं है, उनका जगह परिवर्तन किया गया. कुछ ऐसे लोगों को भी टिकट मिला, जिनके बारे में ये सुनने को मिला कि ये ठीक नहीं है. लेकिन संस्था ने कहा कि आगर टिकट नहीं मिल रहा है, तो वहां रहने का कोई औचित्य नहीं है." - चिंतामणि महाराज, बीजेपी नेता