छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ 'जानवरों जैसा व्यवहार'

रायगढ़ के लैलूंगा ब्लॉक में स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जाने के नाम पर पिकअप में जानवरों जैसा भरकर ले जाया गया.

पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार

By

Published : Nov 24, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः जिले मेंशिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. किसी स्कूल से शिक्षक नदारद हैं, तो कहीं टीचर ही नहीं हैं. रामभरोसे बच्चों की पढ़ाई चल रही है.

दरअसल, लारी पानी माध्यमिक स्कूल के मासूम बच्चों को मैनपाट पिकनिक ले जाने के नाम पर भेड़-बकरी की तरह वाहन में ठूसकर ले जाया जा रहा था. बता दें स्कूल से मैनपाट का सफर लगभग 120 किलोमीटर का है.

सरगुजा : पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ 'जानवरों जैसा व्यवहार'

पुलिस ने दिखाई सजगता
इसी बीच सीतापुर थाने क्षेत्र का पुलिस विभाग सजगता दिखाते हुए बच्चों से भरे वाहन को रास्ते में रोका और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो शिक्षक बच्चों को भेड़-बकरी की तरह गाड़ी में ठूसकर ले जा रहे थे, वे खुद कार से जा रहे थे.

पुलिस ने दी हिदायत
पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद थाना प्रभारी अनूप इक्का ने प्रिंसिपल को बच्चों को बस या आरामदायक वाहन से पिकनिक पाइंट तक ले जाने का सुझाव दिया.


Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details