सरगुजा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज सरगुजा को 247.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों (development work) की सौगात देंगे. सीएम बघेल सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस कार्यक्रम में लगभग 44 करोड़ की लागत से दरिमा पोर्ट के उन्नयन का कार्य भी शामिल है. जिले में कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरगुजा में सोमवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, लाइट और साउंड, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को दी 120 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo), खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjit Bhagat) विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे, साथ ही लुंड्रा विधायक प्रीतम राम, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, महापौर डाॅ अजय तिर्की और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह विशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद होंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
इन निर्माण कार्यों का होगा भूमिपूजन
- मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन (upgradation) के लिए 44 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य
- 1 करोड़ रुपए की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी के लिए शासकीय आवास का निर्माण
- 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना
- 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम सूर में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना
- 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना
- 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना
- 3 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से लुंड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना
- 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य
- 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा
- हवाई पट्टी के नाली निर्माण सहित 82 करोड़ के अन्य कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.