छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: दरिमा के तहसील बनने से लोगों में खुशी, 51 ग्राम पंचायतें जुड़ीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से दरिमा सहित प्रदेश की 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया. दरिमा के लोग इस सौगात से खुश हैं.

chief-minister-bhupesh-baghel-inaugurated-darima-tehsil-in-sarguja
सीएम भूपेश बघेल ने दरिमा तहसील का किया उद्घाटन

By

Published : Nov 12, 2020, 6:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर जिले को बुधवार को अपना एक नई तहसील मिली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से दरिमा सहित प्रदेश के 23 तहसीलों का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है. इन तहसीलों के प्रारंभ होने से अब लोगों को सहूलियत होगी, जो गांव तहसील के अंतिम छोर में थे, उनके लिए दूरी कम हो जाएगी. इसके साथ ही तहसील आने में समय और धन की बचत होगी.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान नए तहसील भवन के लिए 19 करोड 20 लाख रुपए दिए. साथ ही एक-एक वाहन के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की है. दरिमा को तहसील का दर्जा मिलने के साथ ही 20 हल्का पटवारी होने से 51 ग्राम पंचायतें जुड़ गई हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: निर्माण कार्यों की जगह बदल पाएगी महापौर परिषद

दरिमा तहसील में ये गांव होंगे शामिल
टपरकेला गांव, सोनबरसा, रकेली, कुनियाकला, कल्याणपुर, नवानगर, नवापारा कला, कुम्हरता, पंपापुर, ससकालो, नवगई, खजूरी, करैया, महुआटिकरा, किशुनपुर, लिबरा, कलगसा, दरिमा, कोटेया, छिदंकालो, नवापारा खुर्द, भालू कछार, बरगवां, परसापाली, मोतीपुर, बरगई, बड़ा दमाली, नान दमाली, कर्रा, अड़ची, शिवपुर, परसोड़ी खुर्द, हरिहरपुर, बरटिकरा, कंठी, कतकालो, सोहगा, कुबेरपुर, पोड़िपा, रेवापुर, लवईडीह, सखौली, आमादरहा, बरकेला, मोहनपुर, पोड़ीकला, महेशपुर, तिहपटरा, खाला सहित बकालो को दरिमा तहसील में शामिल किया गया है.

ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट: फेल हो रहा भूपेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट, गौठानों में छाई वीरानी

कार्यक्रम में कई नेता मंत्री रहे मौजूद

बता दें कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details