छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़िया धरोहर: सरगुजा में ऐसा अद्भुत बाजा, जिसकी धुन सुनकर आता था जंगल का राजा - ढोंक बाजे की खासियत

सरगुजा में ऐतिहासिक वाद्य यंत्रों की (world of traditional musical instrument in Surguja) भरमार है. जिसकी धुन और आवाज सुनकर जानवर भाग जाते थे. इन यंत्रों में ऐसी क्षमता होती थी कि इससे इंसान, भगवान और जानवरों को रिझाया जाता था. अब जरूरत है ऐसे धरोहरों को संजो कर रखने की. इन यंत्रों को बजाकार शेर को बुलाया और भगाया भी ( lion come after hearing sound of musical instruments) जाता था.ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में इन वाद्य यंत्रों के बारे में जानिए

world of traditional musical instrument in Surguja
सरगुजा के ऐतिहासिक वाद्य यंत्रों की खासियत

By

Published : May 9, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : घनघोर वनों से घिरे सरगुज़ा में कई अद्भुत संजोग मिलते हैं. यहां एक शिक्षक ने ऐसी धरोहरों को संजोया है जिनका इतिहास अद्भुत है. ऐसे पारंपरिक वाद्य यंत्र संरक्षित किये हैं, जो विलुप्त हो चुके थे. इन वाद्य यंत्रों के उपयोग बड़े विचित्र हैं. पुराने समय मे जंगली जानवरों को भगाने या बुलाने में बाजे का इस्तेमाल किया जाता था. इन्हें सूरजपुर जिले के सौंतार गांव में रखा गया है. 48 वर्ष के हेमंत आयाम ने 150 साल पुराने वाद्य यंत्रों को संजोकर रखा है.

सरगुजा के ऐतिहासिक वाद्य यंत्रों की खासियत
इसके संरक्षण और संवर्धन का काम कर रहे अजय कुमार चतुर्वेदी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने इन वाद्य यंत्रों के बारे में अदभुत बातें बताई. उनके अनुसार "यहां लगभग 70 से 80 प्रकार के प्राचीन वाद्ययंत्र होते थे. कुछ ऐसे अद्भुत वाद्ययंत्र हुआ करते थे. जिनसे खतरनाक शेरों को भगाने और बुलाने का काम किया जाता था".सरगुजा के ऐतिहासिक वाद्य यंत्रों की खासियत:सरगुजा अंचल में पहले ऐसे करीब 70 से 80 वाद्य यंत्र हुआ करते थे. बाद में वो या तो विलुप्त हो गए या विलुप्त होने की कगार पर हैं. इन वाद्य यंत्रों को जंगली जानवरों के चमड़े, उनके दांत, बांस, लकड़ी इन्हीं सब चीजों से बनाया जाता था. कहा जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. यहां घनघोर जंगल हुआ करता था. और खतरनाक जंगली जानवरों से बचने के लिये ग्रामीणों के पास कोई हथियार नहीं था. तो इन वाद्य यंत्रों को ग्रामीणों ने अपना हथियार बनाया. ऐसे ऐसे वाद्य यंत्रों का निर्माण किया कि, शेर जैसे जंगली जानवर को उस वाद्य यंत्र की आवाज से बुला लिया करते थे. ऐसे भी वाद्य यंत्र थे जिससे शेर को भगा दिया जाता था. अपनी और अपनी खेती की रक्षा लोग इन्हीं वाद्य यंत्रों से करते थे. यहां के वाद्य यंत्रों में इंसान, भगवान और जंगली जानवरों को रिझाने की क्षमता हुआ करती थी.

Sufi singers performance in Ruhaniyat programme : अंबिकापुर में सूफी गायकों ने बांधा समा, झूमने लगे लोग



ढोंक बाजे की खासियत: एक ढोंक बाजा हुआ करता था. जिसको बजाकर शेर को भगा दिया जाता था. झुमका बाजा जिसको शिकारी बाजा भी कहते हैं. उसको बजाकर शेर को बुला लिया जाता था. बताया जाता है कि, डंफा बाजे कि आवाज से देवी मां खुश होती हैं. इसलिए कुदरगढ़ के पहाड़ों में विराजी बागेश्वरी माता को इससे प्रसन्न किया जाता था. अब यह प्राकृतिक धरोहर या विलुप्त हो चुकी है या कुछ विलुप्ति की कगार पर हैं. बहुत ज्यादा जरूरत है कि इनका संरक्षण किया जाये, तकि आने वाली पीढियों को यह पता चले की हमारे पूर्वज कैसे रहते थे. यहां के वाद्य यंत्रों को देखकर ऐसा लगता है जैसे अंग्रेजी बैंड बाजा इन्ही को देखकर बनाए गए हैं.


70 वाद्य यंत्रों का संग्रह मौजूद: अभी 70 वाद्य यंत्रों का संग्रह अलग-अलग रूप में है. कुछ की आवाज, कुछ के फोटोग्राफ, कुछ जर्जर वाद्य यंत्रों को भी संरक्षित किया गया है. 20 के आसपास ऐसे वाद्य यंत्र हैं जो बिल्कुल विलुप्त हो चुके हैं. उनको भी किसी ना किसी रूप में संग्रह करके रखा गया है. आज तक आपने सुना होगा कि वाद्य यंत्र मुंह से, हाथ से, नाक से भी बजाए जाते हैं. लेकिन सरगुजा का एक वाद्य यंत्र पेट से बजाया जाता था. इसका नाम है ढोंप. जिसे पेट और हाथ दोनों से बजाया जाता है. पेट से बेस की आवाज और हाथ से बजाने पर झंकार की आवाज निकलती है.अजय चतुर्वेदी कहते हैं कि, "आधुनिक वाद्य यंत्र आ गये हैं. लेकिन अपने पूर्वजों की निशानी को भी नहीं भूलना चाहिए. मैं शासन और सरकार से यही मांग करूंगा की इनके संरक्षण के लिए ध्यान दिया जाए. एक संग्रहालय बनाकर इन्हें संरक्षित किया जाए."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details