छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Gaurav geet: सरगुजा के लाल से जानिए कैसे बना छत्तीसगढ़ का गौरव गीत ?

Chhattisgarh Gaurav geet सरगुजा के एक युवा कलाकार ने छत्तीसगढ़ का गौरव गीत तैयार किया है. यह गीत बनाने की कल्पना युवा गायक और संगीतकार स्वप्निल जायसवाल के मन में कैसे आया. किस तरह इस गीत को तैयार किया गया. इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत ने युवा गायक स्वप्निल जायसवाल से खास बात की है. chhattisgarh pride song

Chhattisgarh Gaurav geet
संगीतकार स्वप्निल जायसवाल

By

Published : Nov 8, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सरगुजा के कलाकार स्वप्निल जायसवाल ने छत्तीसगढ़ का गौरव गीत बनाया है. अन्य राज्यों जैसे राजस्थान और महाराष्ट्र का गौरव गीत फेमस है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ का गौरव गीत बनाया गया है.chhattisgarh pride song खास बात यह है की इस गीत में प्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू और मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने भी सुरों के जादू बिखेरे हैं. Music composer Swapnil Jaiswal

संगीतकार स्वप्निल जायसवाल
गौरव गीत से बाहरी लोग होंगे परिचित:गीत के निर्माण में अहम भूमिका स्वप्निल जायसवाल ने निभाई है. हमने स्वप्निल जायसवाल से बातचीत की और जाना की इस गीत को बनाने के पीछे उद्देश्य क्या है. उन्होंने बताया कि "अन्य राज्यों की तरह हमारे प्रदेश का भी गौरव गीत हो यही सोच कर इसे बनाया गया. गीत के माध्यम से लोग छत्तीसगढ़ को देख सकें. यहां की संस्कृति से परिचित हो सकें यही उद्देश्य इस गीत को बनाने के पीछे था". Chhattisgarh Gaurav geet



कलेक्टर राहुल देव ने दी आवाज:"इस गीत के माध्यम से बाहरी लोग भी छत्तीसगढ़ को जान और समझ सकते हैं. इस गीत को विकी जीएस ने लिखा है और मैंने और अनुपम बर्मन ने म्यूजिक कंपोज किया है और इस गीत में आवाज 5 लोगों ने दी है. मैंने और आरू साहू ने गाया है. उसके साथ ही मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव, आकृति महरा अनुपम बर्मन हम सबने इसमें आवाज दी है" स्वप्निल जायसवाल ने बताया कि गौरव गीत के लिए हमने अलग अलग आवाज ली है. ताकि वैरिएशन मिल सके. ताकि मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत जैसे यह बन सके. इसके साथ साथ ही अलग अलग आवाज से अलग अलग इफेक्ट आ सके. इसलिए पांच लोगों की गायकी का इस्तेमाल किया गया है. एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर इसे लॉन्च किया गया है. ताकि इसे लोग सुन सके. इस गीत को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने ''अरपा पैरी के धार'' को किया राज्यगीत घोषित


देश विदेश तक पहुंची हमारी संस्कृति:छत्तीसगढ़ के गौरव गीत के संबंध में छत्तीसगढ़ की बाल कलाकर आरू साहू ने बताया कि " यह गीत सामूहिक प्रयास से बनाया और गाया गया है है. राज्य गीत के बाद अब गौरव गीत लॉन्च हुआ है. इन दोनों ही गीतों को छत्तीसगढ़ की झलक देखी जा सकती है. बाहरी लोग गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ को जान और पहचान सकते हैं. मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव ने भी अपनी आवाज इस गीत में दी है. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गीत के माध्यम से हमारी संस्कृति देश विदेश तक पहुंचे यही उद्देश्य है" इस गीत के बोल हैं "छत्तीसगढ़ मा आवव" गीत का वीडियो एलबम लॉन्च कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details