सरगुजाः पिछले लंबे समय से केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन तेज हो गया है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी किसान आंदोलन का समर्थन तेज होता नजर आ रहा है. आंदोलनकारियों का सहयोग करने के लिए छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई किसानों से धान और पैसे एकत्र कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस धान और पैसे से किसान आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा.
NSUI जिलाध्यक्ष ने किसानों से मांगी सहयोग
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल और घोड़े की बग्घी के साथ निकले. उन्होंने धान खरीदी केंद्र में जाकर किसानों से डेढ़ किलो धान और एक रुपये का सहयोग देने का निवेदन किया. किसानों ने भी स्वेक्षा से अपना सहयोग एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दिया.