छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Market Decorated For Independence Day: सरगुजा में आजादी के पर्व पर सज गए बाजार, तिरंगा पैटर्न मिठाई और कपड़ों की मांग बढ़ी - मिलिट्री ड्रेस

Independence Day Market भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार आजादी के रंग में रंग चुका है.तिरंगा पैटर्न पर मिठाईयों से लेकर खिलौने और कपड़े बिक रहे हैं. स्कूली बच्चों से लेकर आम आदमी भी इन चीजों को खरीद रहा है. Chhattisgarh market booms on Independence Day

Market ready for independence Day
आजादी के पर्व से पहले सज गए बाजार

By

Published : Aug 12, 2023, 6:07 PM IST

सरगुजा : 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. इस साल हमारा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस उत्सव का इंतजार हर भारतीय को रहता है. इस दिन हर जाति,धर्म और समाज के लोग भारत देश की शान तिरंगे को नमन करते हैं. आजादी की वर्षगांठ के दौरान हर कोई दूसरों को भाईचारे,एकता और शांति का संदेश देता है. ऐसे में देश के हर हिस्से में आजादी के पर्व से पहले तैयारियां जोरों पर होती हैं.

अंबिकापुर में सजा बाजार : आजादी के पर्व पर अंबिकापुर के बाजारों में देशभक्ति का रंग चढ़ चुका है.बाजार में जहां नजर दौड़ती है. वहां तीन रंगों से सजी चीजें दिखाई देती है.फिर चाहे वो कपड़े की दुकान हो, मिठाई की दुकान हो या फिर गिफ्ट आयटम की दुकान.हर जगह आजादी के पर्व से जुड़ी चीजें देखने को मिल रहीं हैं.


ट्रैफिक सिग्नल पर बिक रहे तिरंगे :शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स पर तिरंगे बिक रहे हैं. राजस्थान से आए कारीगर छोटे तिरंगों को बेचकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.वहीं लोग भी आजादी के पर्व में हिस्सा लेने के लिए तिरंगा लेकर अपनी गाड़ियों और घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं.

तिरंगा मिठाईयों का ट्रेंड :मिठाई दुकानों में भी तीन रंगों वाली मिठाईयां देखने को मिल रही है.लेकिन मिलावट और केमिकल के डर से लोग इन मिठाईयों को खरीदने से बचते हैं.लिहाजा मिठाई दुकानदार कम मात्रा में ही तिरंगा मिठाई बना रहे हैं.

"तिरंगे की अभी एक ही मिठाई बनाई है. 15 अगस्त तक और भी वेरायटी तिरंगे की बनाई जाएंगी. लेकिन अब लोग ज्यादा रंग खाना पसंद नहीं करते. इसलिए हल्के और नैचुरल फ़ूड कलर का उपयोग ही मिठाइयों में किया जाता है"-महेश, होटल संचालक

कपड़े की दुकानों में भी ट्राई कलर के कपड़ों की मांग :कपड़ों की दुकान में भी तीन रंगों से जुड़े ड्रेस की मांग बढ़ी है. बच्चों के लिए सफेद कुर्ता, लेडीज कुर्ती,मिलिट्री डेस, पुलिस ड्रेस की मांग सबसे ज्यादा है.

"तिरंगे के कपड़े, मिलिट्री ड्रेस के साथ साथ रानी लक्ष्मी बाई और भारत माता की ड्रेस भी उपलब्ध है. स्कूली बच्चों में इसकी ज्यादा डिमांड होती है. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आयोजनों में लोग ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करते हैं. धीरे-धीरे लोग आ रहे हैं और ड्रेस बुक करा रहे हैं" नरेश, कपड़ा दुकानदार

बिलासपुर के दो लाख घरों में तिरंगा लहराने का दावा
Republic day 2023 : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का जश्न, रायपुर से बस्तर तक खास आयोजन !
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 20 से 30 अगस्त तक हमर तिरंगा कार्यक्रम

आपको बता दें कि स्कूली बच्चे आजादी का पर्व अलग अंदाज में मनाते हैं.सबसे ज्यादा फैंसी ड्रेस की मांग बच्चों के लिए ही की जाती है.वहीं बड़े बुजुर्ग कुर्ता, पैजामा और ट्राई कलर टोपी सबसे ज्यादा पहनते हैं. लोग काफी जोश और जुनून से आजादी का जश्न मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details