सरगुजा : 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. इस साल हमारा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस उत्सव का इंतजार हर भारतीय को रहता है. इस दिन हर जाति,धर्म और समाज के लोग भारत देश की शान तिरंगे को नमन करते हैं. आजादी की वर्षगांठ के दौरान हर कोई दूसरों को भाईचारे,एकता और शांति का संदेश देता है. ऐसे में देश के हर हिस्से में आजादी के पर्व से पहले तैयारियां जोरों पर होती हैं.
अंबिकापुर में सजा बाजार : आजादी के पर्व पर अंबिकापुर के बाजारों में देशभक्ति का रंग चढ़ चुका है.बाजार में जहां नजर दौड़ती है. वहां तीन रंगों से सजी चीजें दिखाई देती है.फिर चाहे वो कपड़े की दुकान हो, मिठाई की दुकान हो या फिर गिफ्ट आयटम की दुकान.हर जगह आजादी के पर्व से जुड़ी चीजें देखने को मिल रहीं हैं.
ट्रैफिक सिग्नल पर बिक रहे तिरंगे :शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स पर तिरंगे बिक रहे हैं. राजस्थान से आए कारीगर छोटे तिरंगों को बेचकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.वहीं लोग भी आजादी के पर्व में हिस्सा लेने के लिए तिरंगा लेकर अपनी गाड़ियों और घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं.
तिरंगा मिठाईयों का ट्रेंड :मिठाई दुकानों में भी तीन रंगों वाली मिठाईयां देखने को मिल रही है.लेकिन मिलावट और केमिकल के डर से लोग इन मिठाईयों को खरीदने से बचते हैं.लिहाजा मिठाई दुकानदार कम मात्रा में ही तिरंगा मिठाई बना रहे हैं.