सरगुजा:कोरोना वायरस का दंश पिछले कई महीनों से पूरा विश्व झेल रहा है. कोविड-19 के संक्रमण ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगी छीन गई है. डॉक्टर्स और जानकार इससे बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क समेत सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए ETV भारत के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर ETV भारत से सिंहदेव ने कई जानकारियां साझा की. कोरोना संकरण के बढ़ते खतरे और अनलॉक के फैसले पर सिंहदेव ने कहा कि इसमें जनता का सहयोग सबसे अहम है. उनसे जबरन नियमों का पालन नहीं कराया जा सकत. सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. सिंहदेव ने कहा कि अमेरिका की स्थिति को देखकर हमें अनलॉक से सतर्क रहने की जरूरत है. लोग सहयोग करेंगे तभी स्थिति सुधरेगी वरना, खराब परिणाम आएंगे.
EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम
छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के कम केस
सिंहदेव ने कहा कि देशभर में कोरोना जितनी रफ्तार से पांव पसार रहा है, उससे अभी छत्तीसगढ़ निचले स्तर पर है, यहां सावधानियां बरती जा रही है. जिससे अभी प्रदेश में कम केस आए हैं. साथ ही लगातार मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर्स के साथ स्वच्छताकर्मी भी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में कम केसेस आए हैं.
'ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे'