छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहीं रहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की 'पिंकी दीदी', लंबे समय से लड़ रही थी कैंसर से जंग

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का सोमवार सुबह निधन हो गया. मोहिनी सिंह अपने दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं, जिन्हें 'पिंकी दीदी' के नाम से जाना जाता था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री की बहन के निधन पर संवेदना प्रकट की है. वहीं सरगुजा,भोपाल और नेपाल में भी मोहिनी के निधन से लोगों में शोक है.

mohini singh rana death by cancer
स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी बहन का निधन

By

Published : Jun 29, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का सोमवार को निधन हो गया. मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मोहिनी सिंह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, जिनका इलाज चल रहा था. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि उनकी बड़ी बहन 'पिंकी दीदी' अनुग्रह, बुद्धिमत्ता और शक्ति का प्रतीक थीं. वह उनके लिए एक प्रेरणा थीं और उनका हमेशा सपोर्ट करती थीं. जीवन में हमेशा खुश रहने वाली थी. उनकी आत्मा ने कैंसर से जूझने पर भी मरने से इनकार कर दिया. सिंहदेव ने लिखा की उनकी बहन की यादें हमेशा उनके साथ रहेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्वास्थ्य मंत्री की बहन के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने सिंहदेव की बहन की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है.

नेपाल के राजा से हुई थी मोहिनी की शादी

  • मोहिनी सिंह राणा सरगुजा रियासत के स्व. महाराजा मदनेश्वर शरण सिंहदेव और राजमाता देवेन्द्र कुमारी की बड़ी बेटी थीं.
  • अपने दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं, जिन्हें 'पिंकी दीदी' के नाम से जाना जाता था.
  • मोहिनी राणा का जन्म 06 सितंबर 1949 को हुआ था.
  • उनकी शादी 11 दिसंबर 1975 को राजा जय शमशेर राणा से नेपाल में हुई थी.

सरगुजा में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मोहिनी सिंह राणा के निधन से सरगुजा, नेपाल और भोपाल में शोक की लहर दौड़ गई है. भोपाल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ, जिसके बाद सरगुजा कांग्रेस के लोगों ने मोहिनी राणा की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके नाम से स्थानीय डाइट मैदान में पौधरोपण भी किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details