रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन मोहिनी सिंह राणा का सोमवार को निधन हो गया. मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मोहिनी सिंह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, जिनका इलाज चल रहा था. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि उनकी बड़ी बहन 'पिंकी दीदी' अनुग्रह, बुद्धिमत्ता और शक्ति का प्रतीक थीं. वह उनके लिए एक प्रेरणा थीं और उनका हमेशा सपोर्ट करती थीं. जीवन में हमेशा खुश रहने वाली थी. उनकी आत्मा ने कैंसर से जूझने पर भी मरने से इनकार कर दिया. सिंहदेव ने लिखा की उनकी बहन की यादें हमेशा उनके साथ रहेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्वास्थ्य मंत्री की बहन के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने सिंहदेव की बहन की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है.