सरगुजा: विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने सबका बजट बिगाड़ा है. सरकार की भी जेब पर असर पड़ा तो सरकारी काम भी प्रभावित हुए. इधर छत्तीसगढ़ में लंबे समय के बाद सत्ता में वापस आई कांग्रेस के सामने अपने घोषणा पत्र के वादे को पूरा करना भी चुनौती बनी हुई है. खास तौर पर घोषणा पत्र को बनाने में अहम रोल अदा करने वाले टीएस सिंहदेव के सामने बड़ी चुनौती है. ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि रुके हुए काम पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कर्ज लेने की तैयारी कर रही है.
ETV भारत से खास बात के दौरान टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में बहुत सारे काम काज बंद पड़े हैं, जिसको पूरा करने के लिए भूपेश सरकार लोन लेने की तैयारी में है. इससे प्रदेश में बंद पड़े विकास कार्य और रुकी हुई योजनाओं को पटरी पर लाया जा सकेगा. टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश को फिर से खुशहाल करने के लिए सरकार दो किश्तों पर लोन लेगी, जिसके लिए आवेदन किया जा चुका है. सिंहदेव के मुताबिक पहली किश्त में 792 करोड़ रुपये लेगी. इसके साथ ही दूसरी किश्त 762 करोड़ रुपये की है. सरकार कुल 1 हजार 554 करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है, जिससे प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत कई योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी.
प्रदेशभर में लागू होगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल: सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेशभर में अंबिकापुर नगर निगम का स्वच्छता मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करने की कावायद की जाएगी. अंबिकापुर का सॉलिड, लिक्विड एंड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल पहले सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा. इसके बाद इसे प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना को नवाचार के तहत बेहतर करने की कार्ययोजना तैयार कर दी गई है.
SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप