छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amarjeet Bhagat Accused Of Distributing Clothes:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर जनता को कपड़े बांटने का आरोप, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन - निर्वाचन आयोग की टीम

Amarjeet Bhagat Accused Of Distributing Clothes: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर जनता को कपड़े बांटने का आरोप लगा है. उसके बाद निर्वाचन आयोग ने गोदाम को सील कर कार्रवाई की है.

Amarjeet Bhagat Accused Of Distributing Clothes
अमरजीत भगत पर जनता को कपड़े बांटने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 5:57 PM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस दौरान हर एक राजनीतिक दल के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान खर्च हो रहे एक-एक पैसे का हिसाब चुनाव आयोग को देना है. चुनाव प्रचार के समय जनता को लुभाने के लिए कपड़े या पैसे देने की मनाही है. चुनाव से पहले ही वाहनों की चेकिंग भी लगातार तेज कर दी गई है. सरहदी इलाकों में भी चेकिंग अभियान जारी है. इस बीच अंबिकापुर जिले के सीतापुर विधानसभा सीट क्षेत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की ओर से जनता को कपड़े, छाता, कंबल, साड़ी सहित अन्य चीजें बांटने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने एक गोदाम को सील कर दिया है.

विपक्ष ने कांग्रेस पर किया वार : निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी सामानों को गोदाम से जब्त कर लिया है. जब्त सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बीजेपी विपक्ष पर हमलाकर रही है.इधर, निर्वाचन आयोग की टीम भी चुनाव के दौरान हर जगह मुस्तैद नजर आ रही है. जगह-जगह चौक चौराहों पर आयोग की निगाहें टिकी हुई है.

JP Nadda Chhattisgarh Visit: डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बघेल सरकार को बताया घोटालों की सरकार, जनता से की कमल खिलाने की अपील
Rahul Gandhi Farmer Avatar In CG: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का किसान अवतार, किसानों के साथ की धान की कटाई, अन्नदाताओं को लेकर किया बड़ा ऐलान
Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली

कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ सकता है असर: बता दें कि छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वो बघेल कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री भी हैं. इनको पांचवीं बार कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतरा है. लेकिन जिस प्रकार से वोटरों को लुभाने के चक्कर में उनकी ओर से समान बांटने का आरोप लगा है. उससे सियासत गर्मा गई है. अब देखना होगा कि इस केस में और क्या कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details