सरगुजा :विधानसभा चुनाव के परिणाम कल तक स्पष्ट हो जाएंगे. यह भी तय हो जायेगा कि किसकी सरकार बनेगी. इस बार नेता भले ही अपनी जीत के दावे कर रहे हो, लेकिन उनका कांफिडेंस सेलिब्रेशन की तैयारी में डाउन दिख रहा है. चुनाव जीतने के बाद सबसे अहम चीज होती है मिठाइयां. जीत के बाद खूब मिठाई बंटती है और मिठाइयों में लड्डू सबसे प्रचलित है. अम्बिकापुर के बाजार में इस बार कोई भी राजनैतिक दल पहले से लड्डुओं का आर्डर नहीं दे रहा है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? इसका डर नेताओं को सता रहा है. तभी तो किसी भी दल ने लड्डू के लिए प्री बुकिंग नहीं कराई है.
नहीं मिला एक भी ऑर्डर: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक होटल के संचालक ने कहा कि, "पिछले चुनाव में खूब उत्साह था. लोग पहले से ही ऑर्डर दे दिए थे. इस बार भी बोले तो हैं लेकिन किसी ने भी ऑर्डर बुक नहीं किया है. इस बार मुकाबला कड़ा है. कोई भी जीत सकता है. हालांकि हमने 2 क्विंटल से भी अधिक लड्डू बना लिया है. क्योंकि कोई भी जीते, वो लड्डू तो जरूर खरीदेगा."