सरगुजा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण से पहले चौंकाने वाला बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में ये स्वीकारा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कामकाज से नाराज नहीं हैं. कुछ चीजों को छोड़ दें तो पार्टी ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है.लेकिन बात उम्मीदवारों की जाए तो उनकी स्थिति अलग है.यानी जहां जनता कांग्रेस पार्टी को पसंद कर रही है,वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय विधायकों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है. सरगुजा संभाग के बारे में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि बहुत ज्यादा स्थिति खराब हुई तो भी 14 में से 7 सीटें कांग्रेस जीतेगी.हालांकि उन्होंने अभी 7 से 11 सीटें जीतने का दावा किया है.
टीएस सिंहदेव ने भी कराया सर्वे :चुनाव से पहले हर बड़ा नेता अपने सोर्स और कार्यकर्ताओं से सर्वे कराता है.ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके.टीएस सिंहदेव ने भी सरगुजा संभाग में कई दौरे किए हैं.साथ ही संभाग की 14 सीटों पर आंतरिक सर्वे भी कराया है.कुछ जगहों पर सर्वे जारी है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि वो प्रदेश में सर्वे भी करा रहे हैं.कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. कहीं कम कहीं ज्यादा लेकिन लोग कांग्रेस के काम से संतुष्ट हैं. विधायकों की स्थिति अलग है. यानी कांग्रेस की स्थिति तो अच्छी है लेकिन विधायकों की नहीं. यानी इस बार कांग्रेस यदि सामंजस्य बैठाती है तो कई विधायकों की टिकट कट सकती है.