सरगुजा: जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक गिरोह जिला पंचायत में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोगों ने कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये लिए थे.
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी जिसके बाद लंबे समय तक नौकरी न लगने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद मामले की खुलासा हुआ. मामले में ठगी के मास्टरमाइंड सहित जिला पंचायत सरगुजा में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 10वीं बटालियन का एक आरक्षक के साथ तीन और आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ठगी की इस वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था. जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बकायदा लोगों को जिला पंचायत की सील लगी हुई नियुक्ति पत्र देता था और जिस दिन जिला पंचायत में अधिकारी नहीं होते थे उस दिन उन्हें वहां लाकर कार्यालय दिखाता था. मामले में अब तक 15 लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है, जिनसे 3 लाख से 5 लाख रुपये तक की ठगी किए जाने की बात सामने आई है.
पुलिस का दावा है यह ठगी करोड़ों में की गई है. अभी मामले में 15 लोगों की ही शिकायत मिली है, लेकिन और भी पीड़ित इस मामले में सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में पीड़ितों के बारे में पता लगा रही है.