सरगुजा:लाइनमैन की नौकरी लगाने का झांसा देकर छात्र से ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र का बकनाखुर्द गांव का निवासी प्रकाश पैकरा बीए का छात्र है. गांव में रहने वाला सुमित पैकरा 6 दिसम्बर 2021 को उसके घर आया था. इस दौरान सुमित ने प्रकाश पैकरा को बताया कि विद्युत विभाग में लाइनमैन के लिए भर्ती निकली है. उसने भी खुद फॉर्म भरा है. सुमित ने प्रकाश पैकरा को भी फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि उसकी विद्युत विभाग में पहचान है. यदि वह फॉर्म भरता है तो उसकी नौकरी लग जाएगी. नौकरी लगाने के लिए उसे रुपए देने होंगे. सुमित पैकरा के झांसे में आकर प्रकाश पैकरा ने लाइन मैन के लिए फॉर्म भर दिया और उसे किश्तों में 10 हजार, 1 लाख 11 हजार और 2 लाख 67 हजार रुपए दिए.
यह भी पढ़ें:धमतरी रामनवमी जुलूस हत्याकांड में छह आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: 3 लाख 88 हजार रुपए देने के बाद प्रकाश पैकरा ने पैसा देने से मना कर दिया था. इस बीच केदारपुर निवासी मृगांक सिन्हा ने अपने साथी प्रकाश के मोबाइल से फोन कर उसे बताया कि वह विद्युत विभाग में पदस्थ है और उसकी नौकरी लग जाएगी. नौकरी लगवाने के लिए वह अपने गांव के अमित गुप्ता के सम्पर्क में रहे. अमित और मृगांक ने उसे अपने झांसे में लिया. जिसके बाद प्रकाश पैकरा ने अमित के खाते में ऑनलाइन 2 लाख 24 हजार रुपए डाल दिए जबकि मृगांक के खाते में भी उसने 1 लाख 22 हजार रुपए डाला. नौकरी के लिए झांसे में आकर प्रकाश पैकरा ने 7 लाख 34 हजार रुपए दिए लेकिन जब लाखों रुपए देने के बाद चयन सूचि में उसका नाम नहीं आया. इसके बाद प्रकाश को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार: प्रकाश पैकरा ने जब तीनों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ठगी के शिकार छात्र ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस अंबिकापुर के पास दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सुमित पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अमित और मृगांक फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है.