सरगुजा : सरगुजा पुलिस ने साइबर ठगी का नया मामला सुलझाया है. साइबर ठग लगातार ठगी के लिए नए नए तरीकों का उपयोग करते हैं. सरगुजा में इस तरह का पहला मामला सामने आया है. इस मामले में गिरोह बड़ी कंपनियों की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्रेंचाईजी देने के नाम पर ठग रहे (Cheating in Surguja by making fake websites of big companies) हैं. अम्बिकापुर में एक सख्स के साथ 13 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है की इस गिरोह में काम करने वाले सभी लोग एक दूसरे से परिचित नहीं ( cyber fraud in surguja ) हैं.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा:दरअसल 26 मई को प्रार्थी प्रणय शेखर घोष निवासी ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर ने अम्बिकापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि "दिनांक 26 अप्रैल से 04 मई के बीच अज्ञात मोबाइल से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए लेंसकार्ट के शो रूम खुलवाने के नाम पर कुल 13 लाख 81 हजार 800 रूपये की ठगी की गई है. जिसकी रिपोर्ट पर थाना अन्बिकापुर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया गया.
पुलिस ने जांच टीम की गठित कर शुरू की कार्रवाई :पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये और एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की गई. सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. जांच पर आरोपियों के द्वारा कई मोबाइल और अकाउंट डिटेल की मदद से राशि का आहरण करने का पता चला और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए गए.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों का नाम आयुष राज और अमरजीत कुमार है. दोनों आरोपी नालंदा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल कॉल के जरिए लोगों से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे. इस धोखाधड़ी में वह इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते थे.
fraud in surguja: सरगुजा में ठगी के नटवरलाल से बचकर रहें, ऐसे लगाते हैं लोगों को चूना !
सरगुजा में ठगी का बड़ा मामला सामने आया (Cheating in Surguja by making fake websites of big companies) है. यहां बड़ी कंपनियों की फेक वेबसाइट बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. कैसे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ ( cyber fraud in surguja ) पढ़िए रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: surguja crime news: पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा, लखनपुर में लाखों की ठगी
पुलिस ने की जब्ती की कार्रवाई :पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपये नगद और एक कंप्यूटर सेट बरामद किया है. इसके अलावा 15 मोबाइल, एक लेमीनेशन मशीन और वेब कैमरा भी पुलिस ने जब्त किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
ठगों से रहें सावधान:बहरहाल साइबर ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस के सामने भी नई नई चुनौतियां सामने होती हैं. लेकिन साइबर ठगी से बचने का उपाय सिर्फ एक ही है. एसपी सरगुजा भावना गुप्ता ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.