सरगुजा:सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सरगुजा से सामने आया (fraud in surguja) है. यहां ठगों ने जिलेभर के दर्जनों बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाया है. ठगों ने अब तक 67 लाख की ठगी की है, जबकि यह राशि करोड़ो में जाने की बात कही जा रही है. ठगी के शिकार युवाओं ने आज थाने में पहुंचकर शिकायत करने के साथ ही ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ितों ने बताई व्यथा: पीड़ितों का कहना है कि शहर के केदारपुर निवासी मृगांक सिन्हा अपने साथी बकना खुर्द निवासी के साथ मिलकर युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करता था. मृगांक ने अपनी पहुंच मंत्रालय तक होने की बात कही थी और बेरोजगार युवा उसके झांसे में आ गए. इस दौरान युवाओं ने जैसे-तैसे पैसों की व्यवस्था कर मृगांक के खाते में डाल दिए थे. जब युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.युवाओं ने बताया कि नौकरी के लालसा में बैंकों से लोन लेकर व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर मृगांक और अमित पैकरा को दिया था.अपना पैसा मांगने पर अब आरोपी युवकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है.