सरगुजा: सरगुजा में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. पारा लुढ़कने से शीतलहर चल रही है जिसने ठिठुरन बढ़ा दी है. बढ़ी हुई ठंड की वजह से आम जनजीवन भी खासा प्रभावित नजर आ रहा है. लोग ठंड से राहत के लिए धूप का सहारा ले रहे हैं और काम-धाम छोड़कर घंटों धूप में बैठे नजर आते हैं.
बीते तीन-चार दिनों में जिस तरह से सरगुजा का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और मैनपाट जैसे पठारी इलाकों में शून्य से भी कम दर्ज किया गया है. घने कोहरे और बादल के छूटने के बाद जैसे ही धूप निकली वैसे ही तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सर्द कर दिया है.