शासकीय कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल में शामिल नही होगी छग टीचर्स एसोसिएशन - सरगुजा जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा
सरगुजा में गुरुवार को छग टीचर्स एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि वह शासकीय कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है. हड़ताल को संघ का नैतिक समर्थन है.
सरगुजा: छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल में छग टीचर्स एसोसिएशन शामिल नहीं है. आज प्रेस रिलीज जारी कर संघ ने यह स्पष्ट (CG Teachers Association will not join the strike) कर दिया है. हड़ताल को संघ का नैतिक समर्थन है, लेकिन इस संगठन के लोग प्रत्यक्ष रूप से हड़ताल में शामिल नहीं हैं. छग टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि "हम जल्द ही अपनी आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने जा रहे हैं."
संगठन प्रत्यक्ष रूप से हड़ताल में शामिल नहीं: छग टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व सरगुजा जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि "वर्तमान में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा DA व HRA की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. जिसका नैतिक समर्थन छग टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ व नवीन शिक्षक संघ द्वारा दिया गया है. परंतु प्रांतीय निकाय के निर्देशानुसार संगठन प्रत्यक्ष रूप से अभी हड़ताल में शामिल नहीं है." हम जल्द ही अपनी आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने जा रहे हैं."
यह भी पढ़ें:सरगुजा में जीएसटी के साथ बीएसटी की वसूली, अमित जोगी का आरोप
तैयार कर रहे आगामी आंदोलन की रूपरेखा: छग टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि "संगठन द्वारा शिक्षक संवर्ग की मांगों को लेकर आगामी समय मे सभी संगठनों को एकजुट करके एक बड़ा आंदोलन करने की योजना बनाई जा रही है. DA व HRA की मांग को लेकर अभी हाल ही में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया था. इसलिये अब अपनी मूल मांगों की प्राप्ति के लिए ऊर्जा बचाकर रखना आवश्यक है. इसलिए संगठन के सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार से भ्रमित न हों. हम जल्द ही अपनी आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने जा रहे हैं."