छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रभारी कलेक्टर और सीईओ ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, दिए जरुरी दिशा निर्देश - प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा

सरगुजा के प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पूर्ण हो चुके गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम जल्द शुरू होगा.

Review of departmental functions
CEO ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

By

Published : Nov 24, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुज़ा. प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पूर्ण हो चुके गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य जल्द शुरू करें.

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए जैसी ट्रेनिंग दी गई है उसके मुताबिक गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का काम शुरू किया जाए. इस मीटिंग में जो अधिकारी, कर्मचारी गैरहाजिर रहे उन्हें नोटिस दिया गया है.

पढ़े:अब तक नहीं हो पाया पंजीयन के काम में सुधार, धान खरीदी में आ सकती हैं रुकावटें

कोविड-19 की रोकथाम और निगरानी के दिए निर्देश

बतौली के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने में रुचि नहीं लेने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई. इसके अलावा प्रभारी कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम और निगरानी की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और मॉनिटरिंग के कार्यों में फूर्ती लाएं.

अब कुपोषित बच्चों को मिलेगा 5 दिन अंडा

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सफलता को देखते हुए अब आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 5 दिन उबला हुआ अंडा दिया जाएगा. जिन पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलेंगे वहां बच्चों को घर जाकर अंडा बांटा जाएगा. 18 हजार कुपोषित बच्चों में से करीब 6 हजार बच्चे कुपोषण को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details