सरगुजा : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है. जिले में लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय टीम शुक्रवार को सरगुजा पहुंची. पहले दिन केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिले के आइसोलेशन सेंटर, टीकाकरण और होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही वस्तु स्थिति का जायजा लिया. ये टीम अगले कुछ दिनों तक जिले में रहकर संक्रमण के बढ़ते मामलों का अध्ययन करेगी.
कोरोना संक्रमण के उपायों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र की टीम - Lockdown in Sarguja
सरगुजा में केंद्र की टीम जिले में कोरोना के हालातों का जायजा लेने पहुंची. टीम ने आइसोलेशन सेंटर, टीकाकरण और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
सरगुजा पहुंची जांच टीम
सरगुजा : होम आइसोलेशन का नियम तोड़ने पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ा है. आलम यह है कि छत्तीसगढ़ मौतों के मामले में महाराष्ट्र, पंजाब के बाद तीसरे नंबर पर है. जबकि संक्रमण के मामले में हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है. यही स्थिति सरगुजा जिले की भी है. संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश की वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम को छत्तीसगढ़ पहुंची है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST