सरगुजा:सीतापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस थाना सीतापुर में आरोपी युवक बिनेत टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात अंजाम दिया. बाद में युवक शादी से मुकर गया और किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. मामले की लिखित शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज की गई है.