छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - सीतापुर थाना क्षेत्र

सीतापुर थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया है. युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

rape case in sarguja
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

By

Published : May 22, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सीतापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस थाना सीतापुर में आरोपी युवक बिनेत टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात अंजाम दिया. बाद में युवक शादी से मुकर गया और किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. मामले की लिखित शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

लॉकडाउन इफेक्ट: रायपुर में एक महीने में घरेलू हिंसा के 55 केस, क्या है उपाय ?

आरोपी ने कबूला जुर्म

युवती के बयान के आधार पर सीतापुर पुलिस ने आरोपी युवक की पतासाजी शुरू की. सीतापुर पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक अपने गांव में घूम रहा है. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी युवक बिनेत टोप्पो को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details