सरगुजा:ठग अब लोगों को नए-नए तरीकों से अपना शिकार बना रहे हैं. पहले ठग मैसेज और ओटीपी के जरिए बैंक खातों से पैसे चोरी करते थे, लेकिन अब मोबाइल फोन पर बात करना भी खतरनाक हो गया है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब केस अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. स्कूल के प्राचार्य फोन पर बात करते हुए सवा लाख रुपये की ठगी के शिकार हो गए. जबकि उन्होंने ओटीपी की जानकारी भी नहीं दी थी. ठग ने उन्हें एसबीआई का कर्मचारी बनकर फोन किया था. फिलहाल, प्राचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस अपराध दर्ज कर केस की जांच कर रही है.
बरगीडीह लुंड्रा निवासी जमील अहमद फिरदौसी शहर के नवागढ़ में रहते हैं. वर्तमान में लुंड्रा विकासखंड के ग्राम डंडगांव हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं. प्राचार्य जमील अहमद के पास एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया. आरोपी ने शिक्षक को बताया कि उन्होंने आरडी खाता खोलने के लिए आवेदन किया था. जब प्राचार्य ने इससे इंकार किया तो उसने उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए उनका नाम, पता, पिन कोड सहित अन्य जानकारियां सही बताई.