छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महामाया पहाड़ से अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, पार्षद का पुतला फूंक की नारेबाजी - Ambikapur councilor Safi Ahmed effigy burnt

अम्बिकापुर में महामाया पहाड़ पर हुए अतिक्रमण के विरोध में भाजयुमो ने पार्षद सफी अहमद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

Case of encroachment in Ambikapur Mahamaya mountain
अंबिकापुर महामाया पहाड़ में अतिक्रमण का मामला

By

Published : Feb 19, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भाजयुमो ने अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त व नगर निगम अंबिकापुर के पार्षद सफी अहमद का पुतला फूंककर नारेबाजी की. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. पुतला दहन को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झूमाझटकी भी दिखी. हालांकि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भाजयुमो ने पुतला दहन किया.

पार्षद सफी अहमद का पुतला दहन

तूल पकड़ता जा रहा मामला

महामाया पहाड़ में अतिक्रमण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी और कागजी जंग तेज हो गई है. भाजपा द्वारा महामाया पहाड़ पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग कर कांग्रेस के एक मंत्री सहित पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण का मामला, भाजपा ने किया विरोध

अंबेडकर चौक पर पुतला दहन

आज इस मामले को लेकर भाजयुमो ने शहर के अंबेडकर चौक पर पुतला दहन किया. भाजयुमो ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नगर निगम अंबिकापुर के पार्षद सफी अहमद का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव वर्मा ने बताया कि भाजयुमो ने कुछ माह पहले सीसीएफ कार्यालय का घेराव किया था. साथ ही महामाया पहाड़ में अवैध कब्जाधारियों की जांच कर उन्हें हटाने की मांग की थी. इसके बाद वन विभाग और राजस्व विभाग ने मौके की जांच की.

कब्जाधारियों को नेता का संरक्षण प्राप्त

भाजपा ने आरोप लगाया है कि महामाया पहाड़ पर कब्जाधारियों को नेता का संरक्षण प्राप्त है. इस विषय में भाजयुमो के जिला महामंत्री ने बताया कि राज्य में मंत्री का दर्जा प्राप्त और नगर निगम अंबिकापुर के पार्षद सफी अहमद का नाम सामने आया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details