सरगुजा:जिले में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतों का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को जिले में 214 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. जिसका असर हर राज्य पर पड़ा है. वहीं सरगुजा संभाग के तीन जिलों में बुधवार को कुल 436 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. मरने वालों में एक बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के शासकीय स्कूल के प्राचार्य भी हैं. बड़ी बात यह है कि दोनों ही मरीजों की मौत संक्रमण का पता चलने के 24 घंटे के भीतर हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों के बाद भी लोगों की लापरवाही खत्म नहीं हुई है.
तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
जिले के साथ संभागभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सरगुजा के साथ सूरजपुर और बलरामपुर जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. तीनों ही जिलों में मरने वालों का सिलसिला भी जारी है.