सरगुजा : अम्बिकापुर में हुई तेज बारिश से जिले के कई नदी, नाले उफान पर हैं. शनिवार को अम्बिकापुर के गंगापुर नाले के तेज बहाव में एक कार बह गई. कार में सवार पिता और उनका 8 साल का पुत्र बाल-बाल बचे.
VIDEO : सरगुजा में नाले के तेज बहाव में बह गई कार, बाल-बाल बचे पिता और पुत्र - सरगुजा
अंबिकापुर में गंगापुर नाला भर गया था और इसके तेज बहाव में एक कार बहने लगी थी, जिसमें पिता और पुत्र सवार थे, जो कि डूबने से बच गए.
नाले के तेज बहाव में बह गई कार, बाल-बाल बचे पिता और पुत्र
पिता स्कूल से बच्चे को कार में घर लेकर जा रहे थे. नाले के बीचो-बीच पहुंचते ही पानी का बहाव तेज होने से यह घटना घटी. नाले के दोनों तरफ लोग फंसे रहे. सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और नाले से कार को बाहर निकाला.
इस घटना ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. बरसात के पहले कोई व्यवस्था नहीं होने से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST