सरगुजा: पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुक्रवार को खत्म हो गई. 5 दिनों तक चली इस भर्ती परीक्षा में सरगुजा संभाग के 5 जिलों से कुल 2 हजजर 966 अभ्यर्थी शामिल हुए. दक्षता परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थी अपने फाइनल मेरिट सूची का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के बाकी रेंज में भी भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद बीएचयू से सभी के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के समापन के बाद एसपी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की गलती या सिफारिश की गुंजाइश नहीं है. अभ्यर्थी भी चयन कराने को लेकर इस तरह के किसी दावे के झांसे में न आएं. अगर कोई सिफारिश का झांसा देता है तो तत्काल इसकी शिकायत करें. इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल एफआईआर की जाएगी.
प्रदेश भर में पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था. आरक्षक संवर्ग के मुकाबले साल 2017-18 में आयोजित की गई थी. उस समय ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी हुए थे. लेकिन उस दौरान किन्हीं कारणों से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए. ऐसे में शासन ने एक बार फिर से प्रदेश में आरक्षक भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया था.
पढ़ें:पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे अभ्यर्थी