अंबिकापुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है. इससे पहले भगत ने प्रदेश में राशन और ईंधन की आपूर्ति के लिए दो हजार करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि की मांग करते हुए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है.
कोरोना इफेक्ट: मंत्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे एक महीने की सैलरी - amarjeet bhagat salary
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है.
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सीएम सहायता कोष में देंगे एक महीने की सैलरी
बता दें कि देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद दैनिक वेतन भोगियों और गरीब वर्ग के सामने संकट खड़ा हो गया है, जिसके समाधान के लिए सीएम भूपेश बघेल ने सीएम सहायता कोष बनाया है और सभी से योगदान की अपील की है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST