सरगुजा :पूरे देश में कभी मेंटनेंस तो कभी कोल ढुलाई की बात को कहकर रेलवे ट्रेनें रद्द कर रहा है. ऐसे में आम आदमी का मोह रेलवे से अब भंग होता जा रहा है. अभी भी लोगों के मन में ये भ्रम है कि ना जाने कब कौन सी ट्रेन बंद हो जाए और उनका पूरा कार्यक्रम कैंसिल करना पड़े. ऐसे में लोग ट्रेन के अलावा दूसरे विकल्प तलाशते हैं. इन विकल्पों में सबसे पहला नाम आता है बस का. बसें ही ट्रेनों के बाद लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाती हैं.कई जगहें जहां आज भी रेल लाइन नहीं बिछी है.बसें ही जनता के लिए आवागमन का साधन (Bus service of Ambikapur is boon for public ) है.
अंबिकापुर से दूसरे राज्यों की बसें :अम्बिकापुर से अन्य प्रदेशों और बड़े शहरों तक जाने के लिये बस की उपलब्धता कितनी (Bus service of Ambikapur ) है.इस बारे में ईटीवी भारत ने पड़ताल की. बिहार-झारखंड रुट बस एसोसिएशन के निक्की खान ने बताया कि अम्बिकापुर से बिहार के पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद झारखंड के डाल्टेनगंज, रांची के लिये बसें हैं. बिहार और झारखंड जाने वाली ज्यादातर बसें शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक अम्बिकापुर बस स्टैंड से उपलब्ध हैं. कुछ बसें दिन में भी इस रूट पर चलती हैं. इस रूट में 22 से 25 बसें जाती हैं. वहीं अम्बिकापुर से रायपुर के लिये सभी बसें शाम से रात में ही हैं. शाम 7 बजे से रात 11 बजे अंतिम बस रायपुर के लिये रवाना होती है. इस रुट पर करीब 40 से अधिक बसें हैं. वहीं अम्बिकापुर से बिलासपुर जाने के लिये पूरे दिन बस सुविधा उपलब्ध है. रायपुर जानें वाली कुछ बसें सीधे दुर्ग तक भी जाती हैं.