सरगुजाःजांजगीर-चांपा से उत्तर प्रदेश जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है, बस गोरखपुर ईंट भट्टे में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में घायल चार श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर मोड़ के पास की है.
सरगुजाः उत्तर प्रदेश जा रही श्रमिकों से भरी बस पलटी
जांजगीर-चांपा से उत्तर प्रदेश जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है, बस गोरखपुर ईंट भट्टे में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में घायल चार श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें-बलरामपुर: भीषण सड़क हादसे में 37 लोग घायल
70 श्रमिक बस में थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक बस जांजगीर चांपा के अमापाली सीपत से लगभग 70 श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लेकर जा रही थी. सभी श्रमिक ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे थे. बताते हैं, चालक की लापरवाही से बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी है. हादसे में अमापाली की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य घायलों का लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है.