अंबिकापुर: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के कारण पूरा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. बसों के पहिए थमने से जहां बस ऑपरेटरों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं बस चालकों के सामने भी रोजी-रोटी सी समस्या खड़ी हो गई है. बस चालकों ने बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
पिछले 6 माह से बेरोजगार बैठे इन चालक, परिचालक और कामगारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है और इनके परिवार के लालन-पालन में दिक्कत हो रही है. ऐसे में बस चालक और कंडक्टरों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. बस चालकों ने शासन से 6 माह का बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग की है. संघ ने कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरी नहीं होने पर 10 दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के सामने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
परिवार के भरण-पोषण की समस्या
बस चालकों ने कामगार वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले बस स्टैंड में धरना-प्रदर्शन किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि बसों का संचालन बंद होने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ गई है और जमापूंजी भी इन 6 महीनों में समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बसों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें पर्याप्त सवारी नहीं मिल रही है. सवारी कम होने के कारण बस संचालक भी बसों का संचालन नहीं करना चाह रहे हैं.
पढ़ें: जशपुर: बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा, मुसाफिरों की बाट जोह रही बस