अंबिकापुर: प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब से बलौदाबाजार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना लखनपुर के कुंवरपुर मोड़ की है, जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. घटना में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हुए हैं, जबकि बस में 32 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, बस क्रमांक सीजी 06 एच 0768 पंजाब से 32 प्रवासी श्रमिकों को लेकर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जाने के लिए निकली थी. इस दौरान अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर लखनपुर के कुंवरपुर मोड़ के पास चालक दिलीप गोई ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे चुल्हट नदी में पुल से 20 फीट नीचे जा गिरी. बस के नदी में गिरने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
पढ़ें-आफत की बारिश: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भरा पानी, स्टाफ परेशान
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में गिरी बस से यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 32 यात्री सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. बस दुर्घटना में 11 लोगों को चोटें आई है.
गंभीर मरीजों को किया गया रेफर
इस बस दुर्घटना में घायल प्रवासी श्रमिकों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
ये हैं गंभीर रूप से घायलों के नाम
- शांति खूंटे उम्र 28
- रामनाथ अजय 56 वर्ष
- प्रभा बघेल 20 वर्ष
- रथ साय 50 वर्ष
- नारी शंकर 25 वर्ष
- संतोषी कुर्रे
- ननकीराम 48 वर्ष
- प्रदीप 40 वर्ष
- सुखमेट 40 वर्ष
- दीपक 21 वर्ष
- पूरनमति 40 वर्ष
स्टेयरिंग फेल होने से घटना
हादसे के पीछे की वजह स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है. चालक के मुताबिक नदी के पुल पर पहुंचते ही बस का स्टेयरिंग जाम हो गया था और बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी. घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.