छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: अपने ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा नगर निगम, कर्मचारी खुलेआम जला रहे कचरा - अंबिकापुर नगर निगम की खबर

अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने घर से निकलने वाला कचरा जला नहीं सकता. कचरा जलाने पर नगर निगम ने जुर्माने का प्रावधान किया है, लेकिन अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में ही किसी कर्मचारी ने कचरा जला दिया.

अंबिकापुर नगर निगम में जलाया गया कचरा

By

Published : Nov 19, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ते हुए शुरुआत से ही कुछ ऐसे प्रयोग किए हैं कि ये न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है. देशभर के नगरीय निकायों की टीम ने अंबिकापुर आकर यहां के स्वच्छता मॉडल को देखने और सीखने के बाद इसे अपने-अपने निकायों में अपनाने का काम भी शुरू कर दिया है.

अपने ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा नगर निगम

लिहाजा कहा जा सकता है कि अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किस तरह शहर को स्वच्छ रखना है यह सीख पूरे देश को दी है, लेकिन सोमवार की शाम नगर निगम कार्यालय के सामने कुछ ऐसा देखा गया जो इस शहर में दंड की श्रेणी में आता है.

नगर निगम क्षेत्र में नहीं जलाया जाता कचरा
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने घर से निकलने वाला कचरा जला नहीं सकता. कचरा जलाने पर नगर निगम ने जुर्माने का प्रावधान किया है, लेकिन अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में ही किसी कर्मचारी ने कचरा जला दिया.

ETV भारत ने कराया अवगत
ETV भारत ने जलते हुए कचरे के दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया और महापौर अजय तिर्की से पूछा कि 'पूरे शहर में आप कचरा जलाने पर जुर्माना करते हैं, लेकिन आपके ही कार्यालय में ऐसी गलती क्यों?'.

मामले से अनजान महापौर ने कहा कि, 'नगर निगम के सभी स्टाफ समेत पूरे शहर को यह पता है कि कचरा जलाना प्रतिबंधित है. इसमें कोई नया प्लेसमेंट कर्मचारी होगा जिसने भूलवश ये गलती की होगी. उसे समझाया जाएगा ताकि दोबारा इस तरह की गलती ना हो.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details