सरगुजा : जिला कांग्रेस अपने कार्यकाल के लिए भवन निर्माण कराने जा रहा है. इसके लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने शुक्रवार को जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारी और नगर निगम के नए मेयर डॉ अजय तिर्की भी रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे थे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तक सभी दफ्तर में मौजूद थे.
सरगुजा: जिला कांग्रेस कार्यालय के लिए बनेगा भवन, जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी - जिला कांग्रेस कार्यालय भवन
मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी ओर से निशुल्क भवन जिला कांग्रेस को उपलब्ध कराया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार एक बार फिर प्रदेश में आई है, लिहाजा संगठन में कार्यालय निर्माण की फिर मांग उठी थी. जो पूरी होने जा रही है.
मेयर अजय तिर्की ने बताया की वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में अब कांग्रेस कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही सरगुजा जिला कांग्रेस को खुद का भव्य भवन मिल सकेगा.
पढ़ें: CBI करेगी 1 हजार करोड़ रुपए घोटाला मामले की जांच, हाईकोर्ट ने दिए आदेश
बता दें कि, वर्षों से सरगुजा जिला कांग्रेस के लिए आवंटित भूमि खाली पड़ी थी. ऐसे में जिला कांग्रेस का कार्यालय मंत्री टीएस सिंहदेव के कोठीघर स्थित निवास के प्रांगण में चल रहा था .सिंहदेव ने अपनी ओर से निशुल्क भवन जिला कांग्रेस को उपलब्ध कराया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार एक बार फिर प्रदेश में आई है, लिहाजा संगठन में कार्यालय निर्माण की फिर मांग उठी थी. जो पूरी होने जा रही है.