छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हड़ताल पर गए BSNL के ठेका कर्मचारी, उपभोक्ताओं को हो सकती है दिक्कत - कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

BSNL के ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

हड़ताल पर BSNL कर्मचारी

By

Published : Jul 2, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुज़ा: बीएसएनएल के लिए ठेकेदार के माध्यम से काम करने वाले ठेका कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल शरू कर दी है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है.

हड़ताल पर BSNL कर्मचारी

मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने उन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है, लिहाजा इनके सामने आर्थिक संकंट खड़ा हो गया है. मजदूरों का कहना है कि, शैक्षणिक सत्र में वो आर्थिक संकट की वजह से अपने बच्चों का दाखिला भी स्कूल में नहीं करा पा रहे हैं.

'वेतन मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल'
ठेकाकर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे. ठेकाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से जहां बीएसएनएल को बड़ा झटका लगने वाला है, वहीं बीएसएनएल उपभोक्ता भी खासे परेशान हो सकते हैं. बैंकों की लीज लाइन से लेकर ब्रॉड बैंड और एफटीटीएच जैसी आवश्यक सेवाएं इन्हीं ठेका कर्मियों के दम पर संचालित होती हैं.

BSNL की सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
बहरहाल हड़ताल का असर बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर होगा इसके साथ ही उन संस्थाओं से जुड़े अन्य उपभोक्ताओं की सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details