सरगुजा:पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर खपाने आए एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 16 लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया है. बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने एक अपचारी समेत तीन आरोपियों के पास से 21 लाख रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया है.
दरअसल, सरगुजा में नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. नशीली दवा, इंजेक्शन की बिक्री व सप्लाई करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करने के बाद अब ब्राउन शुगर बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बौरीपारा तालाब के पास पल्सर बाइक के साथ खड़ा युवक ब्राउन शुगर खपाने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा है. सूचना के आधार पर एएसपी विवेक शुल्का, सीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.