सरगुज़ा: कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले की गाड़ी पर कथित हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीरभद्र सिंह, सचिन बाबा समेत तीन आरोपियों को जमानत मिल गई है. जमानत पर बाहर आने के बाद वीरभद्र सिंह, सचिन बाबा ने कहा कि आज न्याय दिवस है और हमें न्याय मिला है.
उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह एक सोची समझी साजिश थी. जिसमें हमें फंसाया गया. मैं भी कांग्रेस पार्टी का एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हूं और अपनी बातों को पार्टी के सामने रखूंगा. उसके बाद ही बाकी की बातें मैं, सभी के साथ साझा करूंगा.
क्या था मामला
बलरामपुर जिले से अम्बिकापुर आते वक्त कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. हमले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. घटना की सूचना मिलने पर आईजी रतन लाल डांगी और सरगुजा एसपी अम्बिकापुर थाने पहुंचे थे. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.