छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा : आर्टिकल-15 का ब्राम्हण समाज ने किया विरोध, मल्टीप्लेक्स के संचालक को सौंपा ज्ञापन - ब्राम्हण समाज

आर्टिकल-15 फिल्म का ब्राम्हण समाज के लोगों ने विरोध किया है. साथ ही फिल्म के पोस्टर को भी फाड़ दिया है.

मल्टीप्लेक्स के संचालक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 30, 2019, 10:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

भाटापारा: जिले के ब्राम्हण समाज के लोगों ने आर्टिकल-15 फिल्म का विरोध किया है. फिल्म के पोस्टरों को भी फाड़ दिया है. वहीं मल्टीप्लेक्स के संचालक को फिल्म प्रदर्शन नहीं करने का ज्ञापन भी सौंपा है.

मल्टीप्लेक्स के संचालक को सौंपा ज्ञापन

मामला भाटापारा के सिटी माल स्थित मल्टीप्लेक्स का है, जहां ब्राम्हण समाज के लोगों ने अपने गुस्से को व्यक्त करते हुए रविवार को भाटापारा के मल्टीप्लेक्स में पहुंचे और वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान उन्होंने आर्टिकल-15 के लगे पोस्टर को फाड़कर जय परशुराम के नारे लगाए.

संचालक को ज्ञापन सौंपा
आर्टिकल-15 के निर्माता, निर्देशक के मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही सिटी माल मल्टीप्लेक्स के संचालक को ज्ञापन सौंपा. फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने और आगे नहीं चलाने को लेकर चेतावनी दी है.

ब्राम्हणों को बदनाम करने की साजिश
मल्टीप्लेक्स में मौजूद ब्राम्हण समाज के लोगों ने बताया कि फिल्म में ब्राम्हणों को लेकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो कि सरासर गलत है. यह ब्राम्हणों को बदनाम करने की साजिश है.

पैसा कमाना उनका उद्देश्य
ब्राम्हण समाज के लोगों ने यह भी कहा कि समाज के लोगों को आपस में लड़वाकर फिल्म के जरिए सिर्फ पैसा कमाना उनका उद्देश्य है, जिस पर शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे निर्माता, निर्देशकों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details