छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : सिगरेट पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने साथियों के साथ परिवार पर किया जानलेवा हमला - अंबिकापुर में जानलेवा हमला

अंबिकापुर के एक गांव में सिगरेट पीने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने अपने साथियों के साथ एक परिवार पर हमला कर दिया. हमले में परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है.

सिगरेट पीने से मना करने पर युवक ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Aug 18, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : अंबिकापुर के मणिपुर चौकी के महुआ टिकरा गांव में जन्मदिन मना रहे लोगों पर मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने साथियों के साथ चाकू, कुल्हाड़ी और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति को चाकू लगा है और पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सिगरेट पीने से मना करने पर युवक ने किया जानलेवा हमला

बताया जा रहा है कि, महुआ टिकरा के रहने वाले बीरबल यादव के घर एक छोटी सी किरानें की दुकान है, जिसमें गांव का ही रहने वाला राहुल रजवाड़े नाम का एक व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. दुकान में बीरबल की बहन मौजूद थी, जिसने युवक को बाहर जाकर सिगरेट पीने को कहा, जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया.

सिगरेट पीने को लेकर विवाद
इसी बीच घर में अपने 8 साल के बेटे का जन्मदिन मना रहा बीरबल यादव भी बाहर आ गया और दोनों की बीच गहमा-गहमी होने लगी. इसी दौरान युवक राहुल राजवाड़े ने फोन कर अपने पांच-छह दोस्तों को बुला लिया. कुछ देर बाद उसके दोस्त कुल्हाड़ी, चाकू और तलवार लेकर पहुंचे और परिवार पर हमला कर दिया.

हमले में 5 लोग घायल
हमले में प्यारे यादव के पेट में चाकू लगा है. वहीं पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया है.

पढ़ें-बालोद: दुर्ग के अनाज व्यापारी से पिस्टल की नोक पर 51 लाख की लूट

आरोपियों की तलाश शुरू
वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपी राहुल राजवाड़े, हेमंत रजवाड़े और विजय गुरुजी के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत की, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details