सरगुजा:जिले में कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज लगना शुरू भी नहीं हो सका (Booster dose not available in Surguja) है. कोमिर्बिडिटी वाले लोगों को बूस्टर डोज जरूरी है, लेकिन किसी को भी बूस्टर डोज मिल ही नहीं रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बूस्टर डोज लगाने के लिये निजी नर्सिंग होम्स को अधिकृत किया गया है. लेकिन निजी नर्सिंग होम इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. आलम यह है कि, सरगुजा के 40 निजी नर्सिंग होम में से सिर्फ 2 ने ही बूस्टर डोज के लिये प्रयास शुरू किये हैं. लेकिन कहीं भी बूस्टर डोज की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
बड़ी बात यह है कि, सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने के लिये कोई गाइड लाइन नहीं है. बूस्टर डोज सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही लगाया जा सकता है. सरगुजा के प्राइवेट अस्पताल बूस्टर डोज लगाने में रुचि ही नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि शहर के सिर्फ 2 हॉस्पिटल अरिहंत और माताराजरानी ने ही बूस्टर डोज के लिए सहमति जताई है.