अंबिकापुर: गांधीनगर थाना इलाके के हनुमान मंदिर के समय घर में एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भेज दिया है.
अंबिकापुर: घर के बाथरूम में लटकता मिला अधेड़ का शव, कारण अज्ञात - अधेड़ का शव
गांधीनगर थाना इलाके के हनुमान मंदिर के समय घर में एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा आत्महत्या कर ली.
बाथरूम में लटकता हुआ था शव
जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी 42 वर्षीय प्रह्लाद सूर्यवंशी ने बीती रात अज्ञात कारणों से घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब परिजनों ने उसके शव को बाथरूम में लटकता हुआ देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. रोते बिलखते परिवार ने सुसाइड से कारणों को जानने का प्रयास भी किया लेकिन पता नहीं चल सका.
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना की. इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भिजवाया. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.