छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत, माध्यमिक शिक्षा मंडल की हैं खास तैयारियां - छत्तीसगढ़ की खबर

अंबिकापुर: 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस बार बोर्ड परीक्षा का संचालन जिले के 69 केंद्रों में किया जाएगा. जिले में दसवीं बोर्ड में कुल 10,927 और बारहवीं बोर्ड में 7,754 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बोर्ड परिक्षा

By

Published : Mar 1, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी. इसके साथ ही बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के साथ सारी तैयारी पूरी कर ली हैं. कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही नकल प्रकरण पर लगाम लगाने के लिए उड़न दस्ते का गठन कर लिया गया है.

वीडियो

बोर्ड परीक्षा में ये है खास
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका में बदलाव किया गया है. इस बार परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट वाली प्री- प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका दी जा रही है. जिसमें अब तक जो छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका दी जाती थी, उसमें सभी जानकारी छात्र-छात्राओं को खुद भरनी पड़ती थी. लेकिन इस बार छात्रों को जो उत्तर पुस्तिका दी जाएगी. उसमें पहले से छात्र का नाम रोल नंबर केंद्र का नाम और जानकारियां भरी होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details