छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा और रक्त दान शिविर

नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गई. साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया.

organized Medical camp, चिकित्सा शिविर का आयोजन
चिकित्सा शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 27, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गई. साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया.

मरीजों की कई गई जांच

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहयोग से शिविर लगाया गया है. इस शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति, अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने किया. शिविर में लगभग 120 मरीजों का बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के बाद दवाओं का वितरण किया गया.

कोरिया के भरतपुर में आंकलन शिविर का आयोजन

शिविर में किया गया रक्तदान

वहीं शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डॉ. मनीष प्रसाद और डॉ. अमीन फिरदौसी ने खुद भी रक्तदान किया. उन्होंने लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. जिससे डायबिटिस, ब्लडप्रेशर के रोगियों को उचित उपचार मिल सके. वहीं जनजागरूकता के माध्यम से विभिन्न बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details