सरगुजा:नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गई. साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया.
मरीजों की कई गई जांच
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहयोग से शिविर लगाया गया है. इस शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति, अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने किया. शिविर में लगभग 120 मरीजों का बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के बाद दवाओं का वितरण किया गया.