छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC परीक्षा 2019 में गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

सीजीपीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा ने ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जांच की मांग की है.

bjym submitted memorandum
भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 4, 2021, 3:37 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. विपक्षी दल भाजपा ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरगुजा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजयुमो ने परीक्षा में हुई धांधली की जांच कर दोषियों पर करवाई की मांग की है.

भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2019 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें शामिल एक अभ्यर्थी ने पीएससी के खिलाफ पत्र लिखकर शिकायत की है कि उसके पीछे का अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित था, लेकिन उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इस मामले को लेकर भाजपा ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

पढें:CGPSC परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में BJYM ने सौंपा ज्ञापन

अनियमितता की आशंका

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने अनुपस्थित छात्र का मेरिट लिस्ट में नाम आने पर अनियमितता की आशंका जाहिर की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कि सरकार के नुमाइंदे पीएससी में भी भ्रष्टाचार और घोटाला कर रहे हैं. अनुराग सिंहदेव ने बताया कि इसके विरोध में गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पीएससी का पुतला फूंका जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details