छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजपा युवा मोर्चा ने किया हंगामा - BJP Yuva Morcha

सरगुजा में इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजयुमो (BJYM) ने जमकर हंगामा (Ruckus) किया. उदयपुर ढाब में चंगाई सभा चल रही थी. इसी दौरान भाजयुमो ने हंगामा शुरू कर दिया. सभा में बड़ी संख्या में इसाई समाज के लोग मौजूद थे.

BJYM ruckus in the meeting of Christian society in Surguja
ईसाई समाज की चंगाई सभा मे भाजपा युवा मोर्चा का हंगामा

By

Published : Nov 6, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाः इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजयुमो ने जमकर हंगामा किया. उदयपुर ढाब में चंगाई सभा चल रही थी. इसी दौरान भाजयुमो (BJYM) ने हंगामा शुरू कर दिया. सभा में बड़ी संख्या में इसाई समाज (Christian Society) के लोग मौजूद थे.

इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर एएसपी, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को संभालने की पहल की. पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details