सरगुजाः इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजयुमो ने जमकर हंगामा किया. उदयपुर ढाब में चंगाई सभा चल रही थी. इसी दौरान भाजयुमो (BJYM) ने हंगामा शुरू कर दिया. सभा में बड़ी संख्या में इसाई समाज (Christian Society) के लोग मौजूद थे.
इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजपा युवा मोर्चा ने किया हंगामा - BJP Yuva Morcha
सरगुजा में इसाई समाज की चंगाई सभा में भाजयुमो (BJYM) ने जमकर हंगामा (Ruckus) किया. उदयपुर ढाब में चंगाई सभा चल रही थी. इसी दौरान भाजयुमो ने हंगामा शुरू कर दिया. सभा में बड़ी संख्या में इसाई समाज के लोग मौजूद थे.
ईसाई समाज की चंगाई सभा मे भाजपा युवा मोर्चा का हंगामा
इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर एएसपी, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को संभालने की पहल की. पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST